Thursday 16 June 2011

समय बड़ा बलवान

हम सभी के जीवन में समय का बड़ा महत्व है ! जिसने जीवन में समय के महत्व को जान लिया उसका जीवन सफल हो गया !मनुष्य को समय के साथ चलना पड़ता जो समय के साथ नहीं चला वह पीछे रह जायगा !अच्छा व् बुरा समय हरेक के  जीवन में आता है जिसने बुरे समय पर विजय प्राप्त कर ली वह हमेशा यशस्वी होता है ! जिसने बुरे समय को अपने उपर हावी होने दिया वह व्यक्ति उपर नहीं उठ पायेगा ! समय बहुत चंचल है अच्छा हो या बुरा ज्यादा समय किसी के पास नहीं  टिकता  है ! अच्छा समय शीघ्र ही कट जाता है लेकिन  बुरे समय को काटना पड़ता है और यदि बुरे समय को काटने की शक्ति नहीं जुटा पाए तो वह मनुष्य को ही काट देता है अर्थात मनुष्य आत्महत्या भी कर बैठता है!  

राजा हो या रंक सभी को समय के आगे नतमस्तक तो होना ही पड़ता है ! यह  समय ही था जिसके कारण राजा राम को चौदह वर्षों का वनवास भोगना पड़ा ! समय यदि सही  नहीं है तो हर सीधा दाव भी उल्टा पड़ता है और समय सही है तो व्यक्ति कुछ भी करे सही ही हो जाता  है ! इसलिए गीता में भी कहा गया है कि" समय बड़ा बलवान वही अर्जुन वही बाण" !समय की  एक और खासियत है , कि समय के पंख भी होते हैं और तब यह उड़ भी सकता है और समय रेंग भी सकता है !जब हम परीक्षा हाल  में पेपर हल कर रहे होते हैं तो हमे समय का पता ही नहीं चलता ऐसे लगता है जैसे समय को पंख लग गए हों तीन घंटे कब बीत जाते हैं पता नहीं लगता , लेकिन जब हम स्टेशन पर या बस स्टाप पर ट्रेन या बस का इंतजार कर रहे होते हैं और तभी पता लगता है की ट्रेन या बस लेट है , तो लगता है जैसे समय रेंग रहा हो ! बहुत से कालेजों में तो "समय प्रबन्धन"  एक विषय के रूप में भी पढ़ाया जाता है ! हमे जीवन में यह भी अच्छी तरह ज्ञात होना चाहिए के किस काम के लिए कितना समय दिया जाना चाहिए क्योंकि समय की भी अपनी सीमा होती है ! इसीलिए जीवन में समय का सदुपयोग करना आना चाहिए जिसने समय कि महत्ता समझ ली और समय का सदुपयोग किया वही  जीवन के हर मोड़ पर  सफल होगा और जिसने समय का दुरूपयोग किया वह हाथ मलते रह जायेगा !कुछ लोग समय को भाग्य  से जोड़ लेते हैं लेकिन भाग्य  और समय दोनों अलग अलग हैं क्यों की कुछ लोग भाग्य में नही कर्म में विश्वास  करते हैं ! 

 अत: समय बहुत कीमती है इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए ! समय की कीमत समझने  में ही बुद्धिमानी है ! 


11 Comments:

At 2 May 2015 at 00:40 , Blogger Unknown said...

तुलसी नर का क्या बड़ा , समय होत बलवान ,काबा लूटी गोपियाँ वही अर्जुन
वही बाण .

 
At 17 August 2018 at 04:40 , Blogger Unknown said...

Nice boy

 
At 25 September 2018 at 07:48 , Blogger Unknown said...

In those days service is not good

 
At 25 October 2018 at 22:14 , Blogger Unknown said...

Wow! nice essay thanks it will help me a lot

 
At 3 November 2018 at 09:54 , Blogger Unknown said...

A very very good one. . Thanks

 
At 17 December 2018 at 06:18 , Blogger Unknown said...

Very helpful essay

 
At 25 December 2018 at 18:35 , Blogger Unknown said...

Good essay

 
At 14 February 2019 at 06:16 , Blogger Unknown said...

It is very helpful in mylife

 
At 28 March 2019 at 05:13 , Blogger Unknown said...

Very help ful essay thank you very much mr/mrs for sharing your thoughts

 
At 30 March 2019 at 05:46 , Blogger Unknown said...

Thanku so much for this essay ito helping me in my ecam

 
At 8 February 2022 at 08:57 , Blogger Unknown said...

Good 👌

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home